नो हेलमेट नो पेट्रोल के तर्ज पर वाहन जांच अभियान जारी

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और नगर प्रशासन के तत्वावधान में नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पेट्रोल पंप में और नगर थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उक्त अभियान नगर थाना कि पुलिस द्वारा चलाया गया जहां नगर थाना के एस आई रामदेव वर्मा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पंप के कर्मियों से मिले साथ ही पेट्रोल पंप पर पर्ची भी चिपकाया गया। उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मियों से मिलकर सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल ना दिया जाए। साथ ही यदि कोई डब्बा, बोतल आदि में पेट्रोल लेने आता है तो उन्हें पर पेट्रोल नहीं दिया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एस आई रामदेव वर्मा ने पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान भी चलाया जिसमें बिना हेलमेट पहने कई वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चलान भी काटे गए। इस दौरान कई वाहन चालको को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी गई और कहा गया कि बिना हेलमेट पहने, ट्रिपल लोडिंग कर और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन ना चलाएं अन्यथा चलान काटने के साथ साथ ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा है नो हेलमेट नो पेट्रोल के तर्ज पर यह अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मियों से कहा कि बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वाले वाहनों में पेट्रोल ना दें। कहा कि ये अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। इस दौरान मौके पर एस आई रामदेव वर्मा के साथ नगर थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
