एमआईईटी में 56 मेधावी छात्रों को मिली छात्रवृत्ति, सांसद अरुण गोविल ने वितरित किए चेक

एनपीटी मेरठ ब्यूरो
मेरठ। मेरठ-बागपत बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर 56 छात्र-छात्राओं को पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक छात्र को 30 हज़ार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस अवसर पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और संस्कारों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “कभी किसी को गिराकर जीतने की कोशिश न करें, सच्ची सफलता सकारात्मक सोच और स्पष्ट मन से ही प्राप्त होती है।” साथ ही उन्होंने रामायण पढ़ने की सलाह दी और उसे जीवन निर्माण के लिए मार्गदर्शक बताया।
पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट एवं एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने ट्रस्ट की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2014 में यह अनुभव किया गया कि अनेक मेधावी छात्र ऐसे हैं जिन्हें न तो समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति मिलती है और न ही वे आर्थिक रूप से समर्थ हैं। ऐसे विद्यार्थियों की सहायता हेतु ट्रस्ट की स्थापना की गई, जो बीते 12 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है।
समारोह में एमआईईटी निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, डीन गौरव शर्मा तथा मीडिया हेड अजय चौधरी भी उपस्थित रहे। छात्रवृत्ति प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली।
