तालेड़ा क्षेत्र में नंदी गोवंश की हत्या से फैला गो भक्तों में आक्रोश

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! तालेड़ा क्षेत्र के रघुनाथपुरा पंचायत के खेडला में नंदी गोवंश की निर्मम हत्या की गई! गोवंश की हत्या पर गोपाल गौ सेवा समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई! गौ भक्तो ने बताया कि गौवंशो पर लोगो के अत्याचार के मामले लगातार बड़ रहे हे !नंदी गोवंश को मारने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई,उक्त मामला तालेड़ा क्षेत्र के रघुनाथपुरा पंचायत के खेडला मे नंदी गोवंश की निर्मम हत्या से जुडा हुआ हे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नंदी गोवंश की आंखें फोड़ कर कुरुर हत्या कर दी गयी,नंदी को मारने के बाद घसीट कर दूर दराज नहर के पास खुले रोड पर फेंक दिया,गोपाल गौ सेवा समिति के सदस्यों ने अज्ञात नंदी गोवंश के हथियारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग,मृतक नंदी का नियमों अनुसार पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की गई!
ज्ञापन में गोपाल गौ सेवा समिति के उपाध्यक्ष रामबाबू श्रँगी, अर्जुन,पवन, गोविंद, शुभम धाकड़, सत्यनारायण,दिलीप सिंह, बृजमोहन, संदीप वर्मा, अजय मीणा, विशाल, कौशल, राहुल, संजीत चौधरी, आशीष ने कार्यवाही की मांग की गई!