मंदिर से चोरी किया गया सामान मस्जिद इमाम तक पहुंचा गांव तनाव

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कला में माता मंदिर में हुई बड़ी चोरी ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मंदिर से शिव-पार्वती दरबार की मूर्ति, आठ तांबे के कलश, और दानपात्र से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कला में माता मंदिर में हुई बड़ी चोरी ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मंदिर से शिव-पार्वती दरबार की मूर्ति, आठ तांबे के कलश, एक पीतल त्रिशूल, डमरू और दानपात्र से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई।
पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ
पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों – अज़ीम और आज़म – को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि चोरी का सामान गांव की मस्जिद के इमाम मुजफ्फर ने खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने इमाम को भी गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी हुए सामान की बरामदगी की कोशिश की जा रही है। गांव में घटना के बाद भारी आक्रोश फैल गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।