सड़कों पर उतरे लोग,कश्मीर हमले को लेकर लगाए पाकिस्तान हाय हाय के नारे

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 पर्यटकों की जान जा चुकी है। हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पिछले ढाई दशक में यह कश्मीर में पर्यटकों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 पर्यटकों की जान जा चुकी है। हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पिछले ढाई दशक में यह कश्मीर में पर्यटकों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। इस आतंकी हमले के बाद मुरादाबाद की जनता सड़कों पर है। जनता ने पाकिस्तान का पुतला फूंका है। साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान हाय हाय के नारे भी लगाए हैं।
कश्मीर में जारी है सर्च ऑपरेशन
पहलगाम हमले के बाद फरार हुए आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बल ने भी बड़ा अभियान छेड़ दिया है। कश्मीर में यह हमला उस समय हुआ, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आए हुए हैं।साल 2000 से अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकी कई बार पर्यटकों, श्रद्धालुओं और स्थानीयों को अपना निशाना बना चुके हैं। लेकिन इस ढाई दशक में इतना बड़ा हमला पहली बार हुआ है।
मुरादाबाद के निवासियों का कहना है कि सरकार आतंकवादियों खिलाफ कड़ा रुख अपनाए। इनको बिल में से बाहर निकालकर इनके साथ भी वही करे जो इन्होंने कश्मीर घूमने गए पर्यटकों के साथ किया है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है। प्रधानमंत्री से अपील है कि जल्द ही सर्जिकल स्ट्राइक कराकर आतंकवादियों का खात्मा करें।