गोड्डा पुलिस ने व्यापारीयों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : नगर क्षेत्र में बुधवार को गोड्डा पुलिस ने व्यापारीयों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में किया गया जहां चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण मौजूद थे। इस दौरान गोड्डा पुलिस और चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण द्वारा दुकानदारों को साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी दी गई। साथ ही नो हेलमेट नो पेट्रोल के तर्ज पर भी लोगों को जागरूक किया गया। वहीं मौके पर सदर एसडीपीओ ने दुकानदारों को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी दी साथ ही सभी दुकानों के आगे पोस्टर भी चिपकाया गया। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आपके साथ किसी भी तरह की साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी होती है, तो इसकी शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी शिकायत नंबर 130 पर अवश्य रूप से शिकायत करें। उन्होंने लोगों से नेट पर कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क न करने की सलाह दी। साइबर फ्रॉड पर कभी विश्वास न करें तथा किसी भी प्रकार का साइबर प्रलोभन में फंसने पर आपके एकाउंट को हैक कर लिया जाता है। इसलिए साइबर प्रलोभन में कभी न फंसे। किसी भी अनजान नंबर या किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी खाता संबंधित ओटीपी, फोन ओटीपी इत्यादि जानकारी शेयर न करें। इस मौके पर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्यगण मौजूद रहे।