मोदी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने रेल संग्रहालय और वायु सेना संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण किया
मोदीनगर। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में और और विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में120 छात्र एवं 6 शिक्षकों ने शैक्षिक भ्रमण के लिए दो बसों के द्वारा दिल्ली में जाकर भारतीय वायु सेना संग्रहालय पालम और रेल संग्रहालय का शैक्षिक अध्ययन किया। भारतीय वायु सेना संग्रहालय में छात्रों ने भारत में भारतीय वायु सेना के वीरों की उपलब्धियां की जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ वायु सेना में युद्ध में प्रयोग किए गए सभी प्रकार की विमान की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इसके बाद सभी छात्र अध्यापक भारतीय रेल संग्रहालय चाणक्यपुरी गए जहां पर छात्रों ने भारतीय रेल के इतिहास की जानकारी प्राप्त की। यह संग्रहालय 140 साल के इतिहास की झलक प्रस्तुत करता है। इसमें विश्व की प्राचीनतम चालू हालत की रेलगाड़ी भी देखी जिसका इंजन 1855 में बना था उस रेलगाड़ी में बैठकर सभी छात्रों शिक्षकों ने संग्रहालय का चारों तरफ से अवलोकन किया छात्रों ने भारत की पहली रेलगाड़ी का मॉडल और इंजन को भी बहुत ध्यान से देखा संग्रहालय में बुक स्टॉल और रेस्टोरेंट का भी छात्रों और शिक्षकों ने लुत्फ उठाया। रेल संग्रहालय में विभिन्न प्रकार के रेल इंजन के मॉडल और कोच का भी छात्रों ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उसके उपरांत सभी छात्र व अध्यापक इंडिया गेट गए वहां पर सभी ने देश के वीर शहीदों को नमन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों को देश की संप्रभुता ,एकता ,देश की आत्मनिर्भरता व शिक्षिकाओं देश प्रेम के साथ-साथ टीम भावनाओं को भी बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रों का शैक्षिक भ्रमण माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित शैक्षिक पंचांग में दिए गए पाठ्यक्रम का ही एक भाग है। इससे छात्रों और शिक्षकों में प्राचीनतम इतिहास जानने का अवसर प्राप्त होता है। छात्रों ने दोनों संग्रहालय में और इंडिया गेट पर देखे गए। सभी जानकारी को अगले दिन विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर अन्य सभी छात्रों शिक्षकों को अपने अनुभव साझा किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान, छात्र नई चीजें सीखने ,प्रश्न पूछने जिज्ञासु बननेऔर और स्वयं उत्तर खोजने के लिए जिम्मेदार होते हैं । यह स्वतंत्र शिक्षण को बढ़ावा देता है और उन्हें अपने स्वयं के शिक्षण में मदद करने के लिए भी जिम्मेदार बनाता है। शैक्षिक यात्राएं छात्रों को एक अलग संस्कृति में डूबने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती हैं। शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, राजकुमार सिंह संजीव कुमार शैक्षिक टूर के नोडल अधिकारी अजय कुमार और राजीव जांगिड़, सह नोडल अधिकारी राहुल त्यागी द्वितीय पाली के इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने अपने नेतृत्व में छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराया यह सभी अध्यापक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने छात्रों को अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शैक्षिक भ्रमण कराया।