खैरथल
ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल ।शहर में बुधवार को शहर के अंडरब्रिज के पास शाम 5 बजे कमलेश देवी (67) की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। कमलेश देवी रेल पटरी पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तरफ से दिल्ली-बरेली ट्रेन आ रही थी। दूसरी तरफ डाउन लाइन पर पोरबंदर ट्रेन थी। दोनों ट्रेनों के बीच फंसी महिला पोरबंदर ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय और भी दुखद हो गई जब वहां से गुजर रहा उनका पोता भीड़ देखकर रुका। जब उसने पास जाकर देखा तो पता चला कि हादसे का शिकार उसकी दादी बनी हैं।
खैरथल थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका वार्ड 23, खैरथल की रहने वाली थीं। वे दुर्गा प्रसाद की पत्नी थीं।