बूंदी

पहलागाम मे आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों को अहिंसा सर्किल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

एनपीटी बूंदी ब्यूरो

 बूंदी । जम्मू कश्मीर के पहलगाम  में  आतंकियों द्वारा निर्दोष  पर्यटको पर आतंकी हमला किया गया ।  वह मानवता पर कलंक है । इस हमले में मारे गए  भाई-बहन की आत्मा की शांति के लिए रोटरी क्लब द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभी रोटरी क्लब के सदस्यों और आमजनो  ने बुधवार शाम को अहिंसा सर्किल पर मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भाई बहनों को श्रद्धांजलि दी गई ।  रोटरी क्लब इस भीषण हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करता है और इन आंतकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग करते है । इस दौरान सहायक प्रान्तपाल घनश्याम जोशी ,पूर्व सहायक प्रांत पाल लक्ष्मी चंद गुप्ता ,ऋतुराज दादीच ,पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, इदरीश बोहरा, महेंद्र जैन हरसोरा , हासम भाई ,राकेश सुवालका, राजकुमार माथुर, राजकुमार दाधीच, ध्रुव व्यास धनंजय शर्मा , दित्य भंडारी , चंद्र प्रकाश सेठी , सुरेंद्र भारद्वाज , अभिषेक सिसोदिया , मिथिलेश दाधीच सहित रोटरी पदाधिकारी आमजन मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button