सादगीणूर्ण ढंग से मनाया जिलाधिकारी का विदाई समारोह

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का विदाई समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों ने सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। सबसे पहले जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर और मीडियाकर्मियों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सिटी मजिस्टे्रट राजीव कुमार शुक्ला व जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया भी मौजूद रहीं।
बताते चलें कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को शासन ने नई तैनाती दी है। उन्हें आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। नये तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने से पूर्व बुधवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों से मुलाकात की। कार्यक्रम की शुरूआत में सबसे पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम मेें आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी में ट्रांसफर होना एक प्रक्रिया है और शासन ने मुझे जो नई जिम्मेदारी सांैंपी है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। सिटी मजिस्टे्रट राजीव कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली और उनके व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक बेहतरीन अफसर बताया। जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि, वे एक बेहतरीन अधिकारी हैं, वह बहुत ही सरल और सीनियर अधिकारी हैं। किसी भी कार्यक्रम में वह पूरी जिम्मेदारी के साथ शामिल होते हैं और बारीकी से चीजों की जानकारी लेते हैं, इतने कम समय में भी मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। मीडिया को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतरीन समन्वय होना चाहिए ताकि जनता से जुड़े कार्योंं की जानकारी उन तक पहुंच सकें। वहीं मीडियाकर्मियों ने भी उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे।