ललितपुर

नोडल अधिकारी के निरीक्षण की अनुपालन आख्या न आने पर सीडीओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर सीईओ, बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी (आईएएस) के द्वारा विगत माह में किये गए निरीक्षण के दौरान दिये गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा हेतु  सीडीओ के. के. पाण्डेय ने बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी ने 02 मार्च को निरीक्षण में जो निर्देश दिये थे, उनकी अनुपालन आख्या आज तक प्राप्त नहीं हो पायी है, यह स्थिति खेदजनक है. उन्होंने फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि कल तक सभी अधिकारी अपनी-अपनी अनुपालन आख्या इस कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके। इसके अलावा बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अलग से वार्ता करने के निर्देश दिये गए। बैठक में केसीसी की 55 प्रतिशत प्रगति पर एआर कोपरेटिव को कारण बताओ नोटिस के साथ तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। फसल बीमा की समीक्षा

में डीडी एग्रीकल्चर को एक सप्ताह के भीतर क्रॉस सर्वे कराने के निर्देश दिये गए। बैठक में बताया गया कि नोडल अधिकारी के निरीक्षण के समय अम्बेडकर पार्क के पास अवैध कब्जों को शिकायत की गई थी, जिसके सम्बंध में मौके पर अस्थायी कब्जा पाया गया, जिसे तत्काल हटवाकर बाउंड़ी से मैदान कवर करा दिया गया है। अम्बेडकर पार्क के पास ही लावारिस अवस्था में खड़ी एम्बुलेंस सहित जनपद में संचालित सभी एम्बेलेंसों की जांच करने के निर्देश दिये गए थे, जिसमें सम्बंध में अभी तक रिपोर्ट लम्बित पायी गई, इस पर सीएमओ को तत्काल सभी एम्बुलेंस की जांच आख्या भिजवाने के निर्देश दिये गए। नोडल अधिकारी ने इमरजेंसी में आईसीसीसी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़कर नागरिकों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिये गए थे, जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर आख्या देने के निर्देश दिये गए। ग्रामीण क्षेत्रों में एमएसएमई के तहत पात्र इच्छुक लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

दिये गए। निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी केन्द्र में रिका पद के सापेक्ष वर्तमान में भर्ती कर ली गई है, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध किटों का सत्यापन भी चल रहा है। नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के समय विद्यालय में जल जीवन मिशन द्वारा पानी पहुंचाने के निर्देश सम्बंधी आख्या लम्बित होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए। जनपद में धार्मिक स्थलों/विद्यालयों के आसपास स्थापित शराब की दुकानों को चिन्हित कर अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने के सम्बंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया गया तथा कारीपहाड़ी में गौशाला तक जाने वाले मागें जो क्षतिग्रस्त हो गया है, पर मरम्मत कार्य कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता आरईडी को निर्देश दिये गए। बैठक में एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, डीएसटीओ, एलडीएम, विद्युत, जल निगम, महिला कल्याण, आईसीडीएस, उद्योग, आबकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button