मोतिया ओपी थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ चोरों ने 4 घरों में किया हाथ साफ

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिले के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ चोरों ने चार घरों में हाथ साफ कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मोतिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बलियाकित्ता और बक्सरा गांव में बीती रात चार घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बक्सरा गांव में मंदी पूर्वे के घर से एक भर सोना, नए कपड़े और 50 हजार रुपये चुरा लिए। शातिर चोरों ने इतनी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया कि घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वहीं दूसरी पीड़ित महिला मीना देवी ने बताया कि उनके घर से भी चोरों ने बोरिंग के लिए रखे पैसे, कपड़े और गहने उड़ा लिए। चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़कर कान की बाली, पायल और मांग टीका सहित अन्य जेवरात की चोरी कर ली।
वहीं एक पीड़ित परिवार के लिए यह चोरी दोहरी मार साबित हुई। आने वाली शादी 29 तारीख को उनकी बेटी की है, उसी शादी के तैयारी की जा रही थी जिसके लिए खरीददारी भी की गई थी और कुछ खरीददारी होनी बाकी थी जिसमें खरीद कर रखे गए सामान, पैसे और जेवर को चोर ले उड़े। वहीं रोबन यादव के घर से भी लाखों के सामान की चोरी हुई। चोरी की घटना को लेकर ग्रामीण विनय कुमार ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस सिर्फ औपचारिक जांच करके चली जाती है। अब तक एक भी चोर नहीं पकड़ा गया है। पुलिस की गश्त के बावजूद हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से यहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं।
क्या कहते हैं मोतिया ओपी थाना प्रभारी
वहीं इस संदर्भ में मोतिया ओपी थाना प्रभारी महावीर पंडित से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मोतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सरा और बलियाकित्ता गांव के तीन से चार घरों में चोरी की सूचना मिली है जिसको लेकर जांच पड़ताल और पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चोरों की गिरफ्तार हेतु थाना क्षेत्र एवं जांच की निशानदेही पर हर जगह छापेमारी की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।