अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई, तीन मोटरसाइकिल जब्त

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
हनवारा (गोड्डा) महागामा अंचलाधिकारी के निर्देश पर अवैध बालू परिवहन के खिलाफ एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की गई। ग्रामीण पुलिस की सक्रियता से साक्ररामपुर बालू घाट से बालू लोड तीन मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। इन मोटरसाइकिलों को पकड़ने के बाद हनवारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई रात के अंधेरे में की गई जब बालू ठेला और मोटरसाइकिल से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही थी। कुछ दिन पूर्व उपायुक्त (DC) के निर्देश पर महागामा अंचलाधिकारी द्वारा सभी बालू घाटों पर अवैध उत्खनन को रोकने हेतु चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे।
इस अभियान में ग्रामीण पुलिस के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर शोनी पासवान, प्रकाश पासवान, जितेंद्र पासवान, मजीद मंसूरी, मनोज पासवान, मनोज कुमार दास और सिताराम पासवान मौजूद थे।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे और भी सघन अभियान चलाए जाएंगे।