गोड्डा

एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव का भव्य स्वागत, कॉलेज उत्थान का दिया भरोसा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

पथरगामा (गोड्डा ):गुरुवार को पथरगामा स्थित एसबीएसएसपीएस जनजातीय कॉलेज में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव का अभिनंदन सह सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। मंत्री के आगमन पर पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्टेज तक ले जाया गया।

कॉलेज गेट पर मंत्री का स्वागत शिक्षकों द्वारा बुके देकर किया गया। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भी कॉलेज के सचिव व संस्थापक सत्यनारायण सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में मंत्री यादव ने कहा कि पथरगामा की जनता के प्रयास से वे तीसरी बार विधायक बने हैं और 45 वर्षों बाद गोड्डा विधानसभा को मंत्री पद प्राप्त हुआ है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की चिंता व्यक्त करते हुए कॉलेज के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज की भवन निर्माण से लेकर अन्य आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी तथा शिक्षकों को भी हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मंत्री ने एसबीएसएसपीएस कॉलेज के अध्यक्ष पद का भी कार्यभार ग्रहण किया।

इस मौके पर कॉलेज प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय से कॉलेज की बकाया राशि (1.80 करोड़ रुपये) दिलाने की मांग रखी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज में पूर्व में हुई बहाली प्रक्रिया को लेकर कॉलेज कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। लोगों ने पूर्व प्रिंसिपल बसंत नारायण मेहता पर पैसे लेकर रिश्तेदारों की नियुक्ति करने का आरोप लगाया।
समारोह में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. राहुल कुमार संतोष, पूर्व प्रिंसिपल बीरेंद्र सिंह, कॉलेज सचिव सत्यनारायण सिंह, प्रिंसिपल प्रमोद कुमार मेहता, प्रसेनजीत सिंह, प्रदीप सिंह, कमल भूषण सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button