अमरोहा
पहलगाम हमले के दोषियों को कड़ी सजा की मांग अमरोहा के हसनपुर में मानवाधिकार परिषद ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद के पदाधिकारीयों ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया उन्होंने एसडीएम विभा श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई परिषद ने इस जगन्य हमले में शामिल आतंकियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई है
इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुवंशी दीनदयाल यादव एडवोकेट मौजूद थे उनके साथ टेकचंद राणा प्रमोद कुमार शर्मा जावेद चौधरी नीरज शर्मा सचिन गुप्ता पवन कुमार मोहित कुमार त्यागी और गोविंद कौशिक भी उपस्थित रहे