पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। गुरुवार को शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के पदाधिकारी ने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के कार्यालय कर सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुधवार शाम में रामपुर चौराहे पर एकत्र होकर कैंडल जलाई। इस मौके पर संरक्षक सखावत अली, अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खां, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश शंकर, सचिव वीरेंद्र मौर्य, सचिव सुनील कुमार, नेहा गुप्ता, तकरीर अहमद, जहीर खा, इरफान मलिक, धर्मेंद्र सागर, शान मो आदि रहे।