रेलवे की जमीन में बना अमरनाथ शिक्षण संस्थान का गेट, तोड़ने पहुंचे रेलवे अधिकारी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा में रेलवे की भूमि में बना अमरनाथ शिक्षण संस्थान का गेट तोड़ने के लिए रेलवे के अधिकारी बुलडोजर के साथ पहुंचे। संस्थान के स्टाफ ने गेट रेलवे की भूमि में नहीं होने का विरोध जताया। इस दौरान हंगामा हो गया। रेलवे के सहायक कार्यकारी अभियंता निर्माण राघवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे की जमीन से कब्जा हटाया जा रहा है। यहां पर रेलवे चौथी लाइन का विस्तार कर रहा है। बृहस्पतिवार को आरपीएफ औऱ जीआरपी की टीम अधिकारियों के साथ यहां पहुंची। शिक्षण संस्थान के स्टाफ ने दीवार नहीं तोड़ने को लेकर काफी विरोध जताया। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों के साथ काफी नोकझोंक हुई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि नई लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे की जमीन में बना अमरनाथ शिक्षण संस्थान के गेट तोड़ने के लिए अधिकारी आए, जिससे रेलवे लाइन का कार्य तेजी से हो सके।