पहलगाम हमले के विरोध व मृतक आत्मा की शान्ति हेतु पत्रकारों ने किया दो मिनट का मौन धारण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो, पाकुड़ (झा०खं०), विगत दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजित आतंकवादी घटना के विरोध में एवं उस बर्बर घटना में मारे गये मृतक आत्मा की शान्ति हेतु पाकुड़ ज़िले के मीडिया साथियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर ज़िले के तमाम पत्रकारों ने सामुहिक रूप से काला पट्टी लगाकर पत्रकारिता करने का निर्णय लिया। इस बैठक में मौके पर प्रेस क्लब और झारखण्ड जर्नालिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार जयदेव कुमार, सोहन प्रामाणिक, राजेश प्रसाद, शमशेर अहमद, काजीरुल शेख, बलराम ठाकुर, प्रीतम सिंह यादव, ममता जायसवाल, रविशंकर मिश्र, उत्तम साह, धनंजय चौबे, नुरुल इस्लाम, चंदन रक्षित, सुदीप त्रिवेदी, अविनाश मंडल, पंकज भगत, विक्की शर्मा सहित अन्य दर्जनों मौजूद थे। पत्रकारों ने बताया कि देश हित के लिए आज हम सभी पत्रकारों ने मिलकर 2 मिनट का मौन धारण किया। साथ ही काला बिल्ला लगाकर आतंकी हमले का विरोध किया।