मुरादाबाद

DHO के संरक्षण में बगैर लाइसेंस के चल रहा कोल्ड स्टोरेज

जिला उद्यान अधिकारी (DHO) की नाक के नीचे उन्हीं के संरक्षण में अवैध तरीके से कोल्ड स्टोरेज चल रहा हैं। अगर कोई लाइसेंस लेना भी चाहता है तो उसे साफ मना कर देते हैं। आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं है।आप बस इसी तरह मिलते रहा करिये।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। जिला उद्यान अधिकारी (DHO) अवैध तरीके से कोल्ड स्टोरेज चलवा रहे हैं। अगर कोई लाइसेंस लेना भी चाहता है तो उसे साफ मना कर देते हैं। आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं है। आप बस इसी तरह मिलते रहा करिये। बीते दिनों ने जब वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले भर के कोल्ड स्टोरेज का भौतिक सत्यापन किया तो पता चला दो कोल्ड स्टोरेज बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं। इसका जिक्र जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन में पड़ी डेढ़ सौ पन्नों की फाइल में किया गया है।

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में फल सब्जियों की खराब होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए फल-सब्जी के बड़े कारोबारियों को कोल्ड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। जहां पर ट्रक के ट्रक सब्जियां व फल आ सकें। इस सीजन में कोल्ड स्टोरेज का कारोबार बहुत बढ़िया चलता है। वहीं फरवरी 2025 में मंडलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था, कि जिले में आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज का संचालन गर्मी आने से पहले नियमानुसार शुरू कर दिया जाए।

डीएचओ देते हैं कोल्ड स्टोरेज का लाइसेंस

आपको बता दें कि कोल्ड स्टोरेज चलाने के लिए उद्यान विभाग से लाइसेंस लेना पड़ता है। इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी के यहां आवेदन करना पड़ता है। जहां से विभिन्न विभागों की एनओसी होने पर वह कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए लाइसेंस देते हैं।

केवल दो के पास लाइसेंस
मुरादाबाद जिले में चार कोल्ड स्टोरेज चल रहे हैं। मगर इनमें से केवल दो के पास लाइसेंस है और बाकी दो कोल्ड स्टोरेज अवैध तरीके से चल रहे हैं। इसकी जब शिकायत लोगों ने की, तो बीते दिनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बगैर लाइसेंस वाले कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया तो पाया गया। इस कोल्ड स्टोरेज के पास लाइसेंस नहीं है और यहां कोल्ड स्टोरेज संचालन संबंधी कोई भी मानक पूरा नहीं करते हैं। यही नहीं इनके पास अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों एनओसी तक नहीं है जबकि एनओसी होना अनिवार्य है।

यह कोल्ड स्टोरेज चल रहे हैं अवैध

मैसर्स डानिया मिनी कोल्ड और मैसर्स सौरा कोल्ड स्टोर अवैध रूप से चल रहे हैं जिसमें जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह और पटल सहायक दिलीप कुमार की संलिप्तता वरिष्ठ अधिकारियों ने पाई है।

अमोनिया गैस से चल रहा है कोल्ड स्टोरेज

मैसर्स डानिया मिनी कोल्ड स्टोर खतरनाक अमोनिया गैस से चल रहा है, जिसके स्वामी मोहम्मद इरफान निवासी भूडे़ का चौराहा, थाना गलशहीद, मुरादाबाद ने लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी को दोषी ठहराया है। रिपोर्ट के मुताबिक डीएचओ के मना करने पर ही उन्होंने लाइसेंस नहीं लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button