गोड्डा
हैदराबादी बिरयानी शॉप का हुआ शुभारंभ, जिला परिषद सदस्या ज्योति कुमारी ने की फीता काट कर उद्घाटन

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
मेहरमा (गोड्डा)
प्रखंड कार्यालय मेहरमा के सामने मुख्य मार्ग के समीप हैदराबादी बिरयानी शॉप का बीते दिन शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। जहां इसका उद्धघाटन जिला परिषद सदस्या ज्योति कुमारी व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। वहीं इस दुकान के संचालक सनाउल खान ने बताया कि हैदराबाद के तरह अब आपके मेहरमा में भी बिरयानी उपलब्ध होगा।चौंबीस घंटे लोगों को सेवाएं मिलेगी।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्त सह समाजसेवी रिजवान आलम, पूर्व मुखिया शेख साबिर अली सहित कई लोग मौजूद थे।