पहलगाम आतंकी हमले पर कलाकार का विरोध अमरोहा के चित्रकार ज़ुहैब खान ने शहीद की पत्नी का दर्द उकेरा बदले की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के प्रसिद्ध चित्रकार ज़ुहैब खान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध जताया है उन्होंने एक भावुक चित्र के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है
जूहैव ने अपनी कला के जरिए मार्मिक दृश्य को कैनवास पर उतारा है चित्र में कानपुर के शहीद शुभम सिंह की पत्नी को उनके पार्थिव शरीर के पास विलाप करते हुए दिखाया गया है इस चित्र में सैनिक की शहादत और उनकी पत्नी की व्यथा को बखूबी दर्शाया गया है
चित्रकार ने अपनी कृति में देश मांगे बदला का संदेश लिखा है यह संदेश न केवल उनकी व्यक्तिगत भावनाओं को बल्कि पूरे देश की मन स्थिति को प्रकट करता है जुहैब खान का मानना है कि अब कार्रवाई का समय आ गया है उनका कहना है कि चित्र देश के हर नागरिक की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है और सरकार से इस हमले का उचित जवाब देने की मांग करता है
