श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ईशु पांचाल ने जिला सहारनपुर में पांचवां स्थान प्राप्त किया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
गंगोह, सहारनपुर।
श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ईशु पांचाल ने जिला सहारनपुर में पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट की छात्रा ईशु पांचाल ने 439 अंक प्राप्त कर जनपद की मेधावी सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में ईशु पांचाल ने 439, अंशिका ने 424, आयुषी प्रजापति ने 423, आयुषी चौधरी ने 422, प्रियांशी सैनी ने 421 अंक और हाई स्कूल में नीतिका गोयल ने 532, अभिषेक ने 520, वंशिका ने 519, आरिश ने 516, आमिर ने 517 अंक प्राप्त कर विद्यालय के पांच टॉपरों में अपना अपना स्थान बनाया है। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षाफल परिणाम शत प्रतिशत रहा। समिति प्रबंधक राकेश तायल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमेश गोयल, प्रबंधक नीरज अग्रवाल, सदस्य मेघगोपाल और संजयकांत ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।