ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन ने पहलगाम की घटना पर शोक संवेदना प्रकट की.

एनपीटी ब्यूरो
बरेली, ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन द्वारा पहलगाम कश्मीर में पर्यटकों के साथ हुई आतंकवादी हमले के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय शहीद पंकज अरोड़ा स्मृति चौक दीनदयाल पुरम में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के विरुद्ध जन समर्थन की अपील के साथ आतंकवाद को समूल नष्ट करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने कहा कि सभी देशवासी मिलकर अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए प्रत्येक दिन अपनी पूजा में आतंकवाद को समाप्त करने की प्रार्थना करें।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं है उनका सिर्फ एक ही मजहब है निर्दोष और भोले भाले लोगों को मारकर समाज में आतंक व्याप्त करना है।वरिष्ठ रंगकर्मी व संस्था के समन्वयक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सब लोग जाति धर्म को भूलकर एकजुटता से आतंकवाद के ऊपर करारा प्रहार करें और सरकार के हर फैसले का सम्मान करें।महासचिव सुनील धवन ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि उक्त घटना ने देश को हिला कर रख दिया है किसी ने अपना सुहाग को खोया,किसी ने भाई,मानवता को शर्मसार करने वाली उक्त घटना ने मन मस्तिष्क को झकझोर कर रख दिया है।इस अवसर पर सभी ने मौन रखकर मृतकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये।संस्था के राजीव लोचन, नीलम वर्मा, हरजीत कौर,पूजा कालरा,पवन कालरा,सुबोध शुक्ला आदि उपस्थित रहे।