क्राइमदेश-दुनिया

260 करोड़ की साइबर ठगी! दिल्ली-नोएडा के फर्जी कॉल सेंटर्स में बैठकर US-कनाडा में मचाई लूट

सीबीआई ने शुक्रवार को अमेरिका, कनाडा आदि के विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर फ्रॉड करने में शामिल 3 के खिलाफ चार्जशीट दायर की गहन जांच के बाद आरोपी तुषार खरबंदा, गौरव मलिक एवं अंकित जैन के खिलाफ ये चार्जशीट दायर की गई. सीबीआई ने नेशनल सेंट्रल ब्यूरो, इंडिया के जरिए रॉयलकैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) द्वारा दी गई जानकारी के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. 

इसमें आरोप था कि तुषार खरबंदा ने आरसीएमपी अधिकारी बनकर पीड़ित को कहा कि उसकी आईडी का यूज फ्रॉड के लिए किया जा रहा है. ठग ने चालाकी और दबाव से पीड़ित को कनाडा में बिटकॉइन एटीएम के जरिए 93,000 से अधिक कनाडाई डॉलर को क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. ये सभी खरबंदा एवं उसके साथियों के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट से जुड़े थे.

सीबीआई जांच से पता चला कि नोएडा का आरोपी तुषार खरबंदा दिल्ली और नोएडा में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी व कनाडाई नागरिकों को ठगता था. उसके साथी गौरव मलिक के सहयोग से खरबंदा द्वारा प्रबंधित कॉल सेंटर में 150 से अधिक टेली-कॉलर कार्यरत थे. ये व्यक्ति अमेरिका और कनाडा में बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाते थे.वह उन्हें विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों, अमेज़ॅन सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट टेक सपोर्ट(microsoft tech support) और बाकी सर्विसेज के रिप्रिजेंटेटिव बनकर लूटते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button