ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में गौपूजन पूजन के साथ पांच दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव का शुभारंभ

एनपीटी ब्यरो
बूंदी 25 अप्रैल।सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित परशुराम जयंती महोत्सव के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ शुक्रवार को बूंदी ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में गौपूजन के साथ हुआ।राजस्थान बीज निगम की पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने विधिवत गौपूजन किया।सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच,जयंती संयोजक नरेन्द्र गौतम,जिला मंत्री राजेन्द्र भारद्वाज,साधना श्रृंगी,पूर्व पार्षद राजेश शर्मा आदि ने गौमाता की आरती उतारी।इस अवसर पर राजेश चतुर्वेदी,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,,हनुमानसहाय शर्मा,सुनीत शर्मा,अरुण श्रृंगी,धनंजय शर्मा उप संयोजक पीयूष शर्मा,चंद्रप्रकाश जोशी,,सुनील बॉबी,लोकेश सुखवाल मुकेश दाधीच रोहिताश्व शर्मा आदि उपस्थित रहे।इसके बाद बाणगंगा चौथमाता क्षेत्र में वानरों को फल व सब्जियां खिलायी गयी।
*गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये*
गौपूजन कार्यक्रम के अवसर पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक और ब्राह्मण महासभा की ओर से गौपूजन कार्यक्रम के प्रभारी चर्मेश शर्मा ने कहा कि गौमाता अखिल ब्रह्मांड की माता है और हर कीमत पर गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये। शर्मा ने कहा कि भारत देश में गौवंश के सभी कत्लखानों को सख्ती के साथ बंद किया जाना चाहिये और गौवंश की हत्या करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच ने कहा कि महासभा की ओर से प्रतिवर्ष परशुराम जयंती महोत्सव में गौपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जयंती संयोजक नरेंद्र गौतम ने कहा कि गौपूजन के साथ पांच दिवसीय से परशुराम जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ है और जयंती महोत्सव के तहत नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
*असहायों को करवाया भोजन*
परशुराम जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार को बूंदी रेट वाली महादेव मंदिर अन्नक्षेत्र में सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से असहायों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर मिथिलेश दाधीच,रामावतार नौसाल्या,नरेंद्र गौतम,राजेंद्र भारद्वाज,हनुमानसहाय शर्मा,राजेश शर्मा,सुनील शर्मा बॉबी,अशोक शर्मा,मुकेश दाधीच आदि उपस्थित रहे।
*चारा गाड़ियों को गौसेवा के लिये किया रवाना*
परशुराम जयंती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को ब्रह्मांडेश्वर गौशाला से गोपाल योजना के तहत चारा गाड़ियों को ब्राह्मण महासभा की पदाशिकारियो ने गौसेवा के लिये रवाना किया। भगवान परशुराम जयंती महोत्सव पर गोपाल योजना के तहत शुक्रवार को बूंदी शहर मे विभिन्न स्थानों पर गौवंश को हरा चारा डाला गया।ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच,जयंती संयोजक नरेंद्र गौतम,जिला मंत्री राजेंद्र भारद्वाज,साधना श्रृंगी, हनुमानसहाय शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, सुनील शर्मा बॉबी,लोकेश सुखवाल ने चारा गाड़ियों को गौसेवा के लिये रवाना किया।