धनबाद में एटीएस की दबिश, तीन व्यक्ति को लिया हिरासत

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झारखण्ड के धनबाद में भी जांच शुरू हो गयी है। पहलगाम घटना को लेकर शनिवार की सुबह धनबाद के वासेपुर में एटीएस की टीम पहुंची। टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया। बाद में गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची,जहां जांच में जुटी हुई है। शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किये हुए है। स्थानीय लोगों की माने तो इस दौरान एटीएस टीम ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मालूम हो कि जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 पर्यटक को गोली मारी गई थी। जिसके बाद से ही देश भर में अवांछित लोगों की धर पकड़ शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एटीएस की टीम झारखण्ड में धनबाद के वासेपुर तथा आसपास के इलाकों में पहुंची है। जबकि एटीएस अपने साथ तीन संदिग्ध के आधार पर अपने साथ ले गये हैं। वासेपुर से यूसुफ, कौसर को उठाया गया है। पुलिस ने शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को अपने साथ ले गये, शबनम गोविंदपुर की रहने वाली है। बताया जा रहा है अयान आधार कार्ड में सुधार का काम किया करता था।