चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफतार, कारवाई जारी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने एंटी क्राइम जांच अभियान के दौरान दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने अपने पुलिस टीम के साथ कोलाजोड़ा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। वही पकड़े गए युवकों से पुलिस के द्वारा जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गया तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस के मुताबिक थाने में पूछताछ के दौरान दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की। बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी डोमन साह और जबुना साह साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के अंगूठियां गांव के निवासी हैं। इस अभियान में प्रयाग राज, पु०नि० सह- थाना प्रभारी, नगर थाना पाकुड़, अवर निरीक्षक विनोद कुमार, अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक होपना मरांडी और श्लोक कुमार पांडे शामिल समेत थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।