बाइक की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत,

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक सवार भी हुआ जख्मी।
गोड्डा : सरकंडा चौक पर हुए एक सड़क हादसे में करीब 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है, मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा निवासी 12 वर्षीय रोमन मुर्मू के रूप में हुई है। रोमन मुर्मू सरकंडा स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था, वह अपने परिवार में सबसे छोटा था। मृतक के चाचा शिवलाल मुर्मू के अनुसार, रोमन खेलने गया था। इस दौरान सड़क पार करते समय वह एक मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया और घटना घटित हुई।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। नगर थाना प्रभारी दिनेश महली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं इस घटना के बाद परिवार के परिजन स्तब्ध हैं। वहीं इस मामले में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली से हुई वार्ता में बताया गया कि मोटरसाइकल पर दो लोग सवार थे। इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल पर सवार दोनों को भी चोटे आई हैं, फिलहाल दोनों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल मोटरबाइक को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।