गोड्डा
महागामा में चला ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल।

महागामा(गोड्डा) : महागामा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने की अपील पेट्रोल पंप संचालकों से की गई है।इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे।एसडीपीओ ने कहा कि यह अभियान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पहल की सराहना की।