समस्या गंभीर : शिक्षा विभाग के सारे दावे फेल, स्कूल का चापाकल कई महीनों से बंद, बच्चों को पानी की परेशानी।

गोड्डा: जिले में शिक्षा विभाग के सारे दावे फेल, स्कूल में पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है शिक्षा विभाग। एक बार फिर झारखंड शिक्षा विभाग के सारे दावे फेल की तस्वीर गोड्डा जिला से सामने आई है,मेहरमा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घोरीचक में सालों से खराब पड़े जल मीनार व चापा कल से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। विभाग व मुखिया को केई अवगत कराया गया लेकिन विभाग की निंद अब तक नहीं खुली है। स्कूल में पानी बगल के कुंवा से लाना पड़ता है और कुंवा भी ऐसा जिसे देख पानी पीना तो दूर आप छुना पसंद नहीं करेंगे। लेकिन विभाग की लापरवाही से स्कूली बच्चे को गन्दे पानी से ही अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। स्कूल के खाना में भी इसी कुंए के पानी का इस्तेमाल होता है। शौचालय में पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण शौच के लिए भी खुले खेत में जाना पड़ता है।शिक्षक बताते हैं की स्कूल में तकरीबन 30-40 बच्चे नामांकित है बावजूद इसके विभाग का ये सौतैला व्यवहार इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है प्रधानाध्यापक मोहम्मद एनुअल हक ने कहा स्कूल का चापाकल साल भर से खराब है पानी के लिए बहुत परेशानी होती है कई बार विभाग को भी अवगत कराया गया है स्कूल के चापाकल खराब को लेकर पंचायत के मुखिया को भी अवगत कराया गया है लेकिन इस और कोई ध्यान आज दिन तक नहीं दिया है पंचायत के मुखिया ने प्रधानाध्यापक को एक ही आश्वासन दिया बहुत जल्द ही स्कूल में घर जल नल वाली योजना पहुंच जाएगी।