नगर निगम को नहीं दिख रहा जिला पंचायत अध्यक्ष का अवैध निर्माण।

मुरादाबाद। पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के नाम पर नगर निगम रहे जहां एक ओर गरीबों को उजाड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली हाईवे पर जिला पंचायत अध्यक्ष का भारी सरकारी नाले पर कब्जा नहीं दिखाई पड़ रहा है।
मामला जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा है
मुरादाबाद जिले में स्वच्छता और शहरी प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा है, जिन्होंने शहर के एक सार्वजनिक नाले पर टीनशेड डालकर अस्थायी पार्किंग और कार्यालय की व्यवस्था कर दी है।मझोली चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह चौक के पास पुलिस चौकी के दोनों ओर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। एक ओर भाजपा पार्षद नीरज गुप्ता की नाले पर बनी दुकानें हैं, तो दूसरी ओर भाजपा नेता विशाल त्यागी द्वारा भी नाले पर कब्जा कर दुकानें बनाई गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित स्थल पर पहले से एक खुला नाला मौजूद था। हाल ही में उस पर लोहे का ढांचा खड़ा कर टीनशेड लगाया गया, जिसके नीचे वाहन खड़े किए जा रहे हैं। वहीं एक कोने में जेनरेटर रखा गया है और कुछ कर्मचारी यहीं बैठकर कार्यालयीन कार्य कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर रोष है। उनका कहना है कि सार्वजनिक नाले पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध माना जाता है, फिर चाहे वह अस्थायी ही क्यों न हो। एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “यह खुलेआम नियमों की अनदेखी है। आम नागरिक ऐसा करे तो कार्रवाई होती है, लेकिन जब खुद अधिकारी ही नियम तोड़ें, तो कोई कुछ नहीं कहता।” इस मामले पर जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।