पीरामल फाउंडेशन टीम ने कई पंचायतों में की बाल सभा का आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़ सदर ब्लॉक की 8 पंचायतों में बाल सभाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पीरामल फाउन्डेशन के टीम , मुखिया, पंचायत सचिव, पीआरआई सदस्यों, पंचायत मोबिलाइज़र और स्कूल शिक्षकों के संयुक्त सहयोग से बाल सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में बच्चों ने ड्राइंग, नुक्कड़ नाटक, क्विज़ प्रतियोगिता, रैली, शपथ, बाल सभा और बाल संसद पर उनकी भूमिकाओं के साथ अभिमुखीकरण जैसी गतिविधि पर उत्साहतपूर्वक भाग लिया। सभी बच्चों को अपनी आवाज़, चिंताएं, विचार और आकांक्षाएं व्यक्त करने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान किया। यह पहल बाल-अनुकूल पंचायतों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सुनिश्चित करती है कि बच्चों की ज़रूरतों को स्थानीय शासन में एकीकृत किया जाए।