पिकअप वैन चोरी, मालिक ने थाना में दिया आवेदन
एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ प्रखण्ड के भैसादोंन ग्राम निवासी मो.मुस्ताक (पिता मो.अलताफ ) ने रविवार को बालूमाथ थाना में आवेदन देकर अपना पिकअप वैन चोरी हो जाने का शिकायत दर्ज कराया है । दिये आवेदन में मुस्ताक ने कहा है कि मैं मो.जसीम (पिता मो. सलीम ग्राम चटवल थाना मांडर निवासी ) से पिकअप वैन जेएच 01सीजी 9130 वर्ष 2017 में खरीदा था, तबसे मै नाम ट्रांसफर नही कराया था। सिर्फ एग्रीमेंट पर गाड़ी चला रहा था। लगभग 8 वर्षों तक किसी प्रकार का कोई दिक्कत परेशानी नहीं हुई ।उक्त गाड़ी को मैं हमेशा अपने घर के बगल में खड़ा करता था । पिता की बीमारी के कारण मैं काफी दिनों से बाहर गया हुआ था और जब वहां से लौटा तो पाया कि घर के पास से गाड़ी गायब हो गया है।जिसके बाद काफी खोजबीन किया। मगर गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद मैने प्राथमीकी दर्ज कराने को लेकर बालूमाथ थाना में आवेदन दे रहा हूं। वही दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।