गोड्डा

सिविल सर्जन कार्यालय में हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय टीकाकरण शिविर आयोजित

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में रविवार को हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय हज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि सिर्फ वही लोग हज पर जाते हैं जिनको बुलावा आता है। हज पर जाते समय दिखावे और गैर जरूरी खर्च से परहेज़ करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने हज यात्रियों से कहा कि आप वहां जाकर अपने गांव, शहर, राज्य, देश, और पूरी दुनियां में अमन चैन शांति और खुशहाली की दुआ जरूर करें।
वहीं राज्य अल्पसंखयक आयोग के सदस्य सह राज्य हज कोऑर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि हज 2025 में झारखंड भर से कुल 1300 हज यात्री उस हज यात्रा में शामिल हो रहे हैं जहां गोड्डा जिले से 35 हज यात्रियों में से 18 पुरुष और 17 महिलाएं हैं। कहा कि गोड्डा जिला सहित झारखंड के हज यात्रियों की उड़ान 26, 27 एवं 28 मई को कोलकाता हवाई अड्डे से सीधे जद्दा लेकर जाएगी। कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के हज यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए 9 हज इंस्पेक्टर जिन्हें हज सेवक कहा जाता है, को भेजा जा रहा है। वहीं गोड्डा जिले से हज सेवक के रूप में मो० मुजाहिद हुसैन सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय सारोतिया का चयन हुआ है जो कि संताल परगना जिले के हज यात्रियों की देखरेख एवं सहायता करेंगे। साथ ही हज यात्रियों के साथ चार डॉक्टरों की एक टीम भी हमारी सरकार भेज रही है ताकि जरूरतमंदों को हज के दौरान स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
मौके पर कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम ने सभी हज यात्रियों, डॉक्टरों, जिला हज समिति के स्वयं सेवकों एवं चिकित्सा कर्मियों को टीकाकरण शिविर की सकुशल समाप्ति पर जिला प्रशासन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हज टीकाकरण कैंप में सिविल सर्जन के द्वारा प्राधिकृत टीम में डॉ० जुनैद आलम के साथ अर्चना कुमारी स्टाफ नर्स अराधना कुमारी एएनएम जयमाला कुमारी एएनएम के साथ गोड्डा शहरी स्वास्थ मिशन के प्रभारी जय शंकर शामिल थे। जबकि जिला हज कमेटी के सहयोगकर्ताओं में जिला हज कोऑर्डिनेटर मो० इब्राहिम अंसारी, झारक्राफ्ट के अब्दुल कादिर, डॉ० शफी अहमद, डॉ० अफजाल, मुफ्ती जाहिद, समसुल शम्स, मो० मिनहाज, मो० कूददुस, मो० फ़राज़, मंजूर आलम, हाजी शमीम, हाजी शाहनवाज, अख्तर हुसैन जितेंद्र प्रसाद यादव, प्रकाश मरांडी के नाम शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button