ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक दिवसीय डे नाईट क्रिकेट

(गोड्डा ): शनिवार को महागामा प्रखण्ड अंतर्गत दिग्घी के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिस क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी मोहम्मद साकीब एव बिपिन बिहारी मा यायस सिद्दीकी इम्तियाज रिजवी आदि ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया था। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला मंजर ऐलवन बनाम एम सी सी दिग्घी के बीच खेला गया। जिस फाइनल मुकाबले में मंजरक्ष एलवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मंजर ऐलवन की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 76 रन बनाया और अपने प्रतिद्वंद्वी टीम एमसीसी को 77 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम सीसी दिग्धी की टीम ने निर्धारित 7 ओवर में 77 ही बना कर जीत हसील की इस तरह से एम सीसी दिग्गी ने सीरीज अपने नाम कर लिया। वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आए समाजसेवी मुन्ना राजा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा एवं आपस मे प्रेम भी बढ़ता हैं। इस प्रतियोगिता में जो भी टीमों ने हार का सामना किया हैं वो निराश ना हों,आगे और अधिक मेहनत कर के आए, भले आप मैदान में पराजित हुए है, लेकिन दर्शकों का दिल जीत लिए है। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता एमसीसी टीम दिग्घी को हाथों संयुक्त रूप से नगद 20 हजार रुपये दिया गया। वही उपविजेता टीम मंजर एलेवन टीम को 15 हजार रुपये कमिटी के समाजसेवी सकीब आलम के हाथों संयुक्त रूप से दिया गया। उद्धोषक की भूमिका नौसाद वारसी, ग्रमीण सदस्य उपस्थित रहे।