डीसी ऑफिस के पार्किंग में खड़ी वाहनों में लगी आग, एक कार सहित चार बाइक जले।

गोड्डा : पडूंबथान स्थित समाहरणालय परिसर में आज दोपहर हुई आगजनी में बाइक और कार पूरी तरह से जल गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर समाहरणालय के पीछे पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई जहां आग की चपेट में एक कार, दो बुलेट मोटरसाइकिल, एक अन्य मोटरसाइक और एक स्कूटी आ गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। घटना के तुरंत बाद ही समाहरणालय के कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया।
वहीं इस संदर्भ में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अत्यधिक गर्मी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वाहनों में मौजूद पेट्रोल और डीजल के कारण आग लगी होगी, क्योंकि अभी अधिक गर्मी है। जहां तापमान भी अधिक है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।