मानव तस्करी व यौन शोषण पर नियंत्रण हेतु बोआरीजोर थाना परिसर में कार्यशाला आयोजित

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
बोआरीजोर(गोड्डा ): सुरक्षित बचपन को लेकर साथी संस्था की ओर से बोआरीजोर थाना परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, समन्वयक अमर कुमार, मुखिया मनोज मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर समन्वयक ने बताया कि बाल संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। मानव तस्करी बाल शोषण यौन शोषण अत्यंत गंभीर अपराध है। थाना में आवेदन आने पर अभियुक्त के ऊपर कठोर करवाई होनी चाहिए। समझौता के आधार पर कठोर सजा में कटौती नहीं की जानी चाहिए, थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चों के संरक्षण को लेकर समाज के सभी वर्ग के ग्रामीणों को आगे आकर कार्य करना चाहिए। सभी की मदद से इस अपराध को रोका जा सकता है। पुलिस इस तरह के अभियुक्त के ऊपर कठोर करवाई अवश्य करेगी। मुखिया ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में भी बताना चाहिए, समाज को शिक्षित होना अति आवश्यक है। मंच का संचालन स्टेनिस लाउस मुर्मू ने किया।