अभिभाषक परिषद बूंदी के द्वारा न्यायिक अधिकारीयों को समारोह पूर्व दी विदाई उज्वल भविष्य की कामना की

एनपीटी ब्यरो
बूंदी 29 अप्रैल। अभिभाषक परिषद बूंदी के द्वारा 29 अप्रैल 2025 प्रातः 11 हाल ही स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारी श्री बाल कृष्ण मिश्रा जी-श्रीमती अर्चना मिश्रा जी, श्री सलीम बदर साहब एवं श्रीमती नीरजा दाधीच जी का फेयरवेल प्रोग्राम अभिभाषक परिषद के सभागार में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला रहे जिनका माला पहनाकर स्वागत अध्यक्ष अभिभाषक परिषद बूंदी चंद्रशेखर शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अभिभाषक परिषद बूंदी चंद्रशेखर शर्मा ने की ।मंच का संचालन सचिव संजय कुमार जैन द्वारा किया गया। स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारी श्री बाल कृष्ण मिश्रा जी-श्रीमती अर्चना मिश्रा जी, श्री सलीम बदर साहब एवं श्रीमती नीरजा दाधीच जी का अभिभाषक परिषद के सदस्यगण द्वारा माला पहनाकर व पुष्पगच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला ने स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारियों को उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। मंच से राजकुमार दाधीच , प्रकाश चंद भंडारी, राजकुमार माथुर ने भी न्यायिक अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। अभिभाषक परिषद बूंदी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि बार और बेंच के बीच इसी तरह आपसी तालमेल रहे ताकि एक दूसरे की खुशियों में इसी प्रकार शामिल होते रहे।अभिभाषक परिषद बूंदी कार्यकारिणी की और से स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। स दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या2 मीनाक्षी मीना, पारिवारिक न्यायाधीश सुमन गुप्ता , जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सरिता मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज तिवारी,न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य वशिष्ठ , न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम स. 1 सिद्धान्त सक्सेना, न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम स. 3 वृष्टि वीज,न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम स.2 यशस्वी शर्मा मौजूद रहे। कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नारायण सिंह गॉर्ड,पुस्तकालय सचिव सुरेंद्र वर्मा , सहसचिव कविता कहार, कार्यकारिणी सदस्य नईम हुसैन, जितेन्द्र कुमार जैन अजय सिंह मीना मौजूद रहे। इनके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक, अनुराग शर्मा, आनंद सिंह नरूका, हरीश गुप्ता,लीलाधर सिंह, नगेंद्र सिंह हाड़ा, जगदीश गुप्ता, राकेश ठाकुर, कमल कुमार जैन, शिफा उल हक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। यह जानकारी अभिभाषक परिषद के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अंचल राठौर ने दी।