सीकर
गौशाला में व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग हुई आयोजित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर आभावास। हनुमान मित्र मंडल गौशाला आभावास में समस्त ग्रामवासियों ने मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता हीरा लाल बाजिया ने की। गौशाला के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गर्ग ने बताया कि ग्राम के कुछ व्यक्तियों द्वारा व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाये जाने के विरोध में सभी ग्रामवासी एकत्रित होकर विचार विमर्श किया। जिसमें सिद्ध हुआ कि उन लोगों द्वारा लगाये गये आरोप निराधार थे। सभी ग्रामवासियों ने एकमत होकर एवं कार्यकारिणी में पूर्ण विश्वास जताते हुए कार्यकारिणी को यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया। गौशाला अध्यक्ष बाबूलाल महाराज, बजरंग लाल सीगड़, विनोद सैनी, गोपाल फौजी, सुवालाल, मातादीन सोनी, भोमाराम, मोटाराम कुलड़िया, रामेश्वर लाल, मदनलाल ठेकेदार मांगीलाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।