उत्तर प्रदेश
यूपी पीसीएस परीक्षा: बीमारी के बावजूद परीक्षा दे रहे उम्मीदवार की हालत बिगड़ी, मौत
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 आज रविवार (22 दिसंबर) को सकुशल संपन्न हुई. वहीं अमरोहा के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में यूपी पीसीएस परीक्षा देने आए छात्र की अचानक मौत हो गई, परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते हुए छात्र बेहोश हुआ था.
पुलिस ने बेहोशी की हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया था, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने छात्र को मृत बताया. वहीं छात्र का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा, मृतक छात्र का इलाज मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में चल रहा था. बीमारी की हालत में परीक्षा छात्र देने आया था. 21 वर्षीय लॉरेंस शर्मा यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था.