खैरथल पुलिस पर गंभीर आरोप झूठे मामले मे फंसाने की धमकी देकर 15 लाख मांगे

खैरथल : तावड़ू हरियाणा निवासी सुनील ने खैरथल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरियाणा निवासी कुछ युवक और कुछ पुलिसकर्मियों पर बंधकर बनाकर पैसे ऐठने का आरोप लगाया
मामले को लेकर पीड़ित और उसकी पत्नी ने खैरथल एसपी मनीष कुमार को शिकायत दी। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
शिकायत ने सुनील ने बताया कि खैरथल थाना क्षेत्र निवासी आसम ने 4 अप्रैल को उसे अपने यहां बुलाकर बंधक बना लिया। आसम के साथ खैरथल डीएसटी के पुलिसकर्मी महेश सैनी, सादिक और थानाधिकारी राकेश मीणा भी शामिल थे।
आरोपियों ने सुनील को खैरथल थाने में लाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पीड़ित को तीन घंटे तक गाड़ी में घुमाया गया। डर के मारे उसकी पत्नी ने 5.5 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने सुनील का मोबाइल और एटीएम कार्ड भी छीन लिया। ये सामान 2 लाख रुपए लेने के बाद 7 अप्रैल को लौटाया गया।
पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया है कि महेश सैनी और सादिक उसे फोन कर अकेले मिलने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही वे फोन पर अशोभनीय बातें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से ही शिकायत दर्ज करवाने के लिए प्रयास किये गये मामला पुलिस के विरूद्ध था इसलिए शाम तक शिकायत दर्ज हो पाई लोगो का कहना है कि जिला हैडक्वाटर के थाने के ऐसे हालात ऐसे है तो कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी होगी समझा जा सकता है