अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में डॉक्टर का गुंडागर्दी अवैध गर्भपात के धंधे का भांडा फोड़ने के शक में दुकानदार को पीटा पुलिस जांच में जुटी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर ने मुखबरी के शक में परचून दुकानदार को पीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है शाहपुर कला गांव के निवासी शाहनवाज ने बताया कि उनकी दुकान के पड़ोस में एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक है
पुलिस में शिकायत दर्ज
डॉक्टर वहां अवैध रूप से गर्भपात का काम करता है शाहनवाज की परचून की दुकान भी उसी क्लीनिक के पास है बुधवार को झोलाछाप डॉक्टर ने शाहनवाज पर अपनी गतिविधियों की मुखबरी करने का आरोप लगाया इसके बाद उसने गाली गलौज करते हुए शाहनवाज के साथ मारपीट शुरू कर दी हमले में शाहनवाज घायल हो गए पीड़ित शाहनवाज ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है