गांव में गंदगी से फैल रहे संचारी रोग,सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे सचिव

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। ब्लॉक के गांव भैसिया, गोट और चौधरपुर गांव में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने गांव साफ सफाई न होने की शिकायत पर निरीक्षण किया था।
प्रदेश सरकार के निर्देशों को ताक पर रखने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों की लापरवाही ग्राम पंचायत के निरीक्षण के दौरान उजागर हो गई है। मुरादाबाद ब्लॉक के गांव भैसिया, गोट और चौधरपुर गांव में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने गांव साफ सफाई न होने की शिकायत पर निरीक्षण किया था। जिसकी शिकायत सीडीओ से की गई थी। डीपीआरओ ने निरीक्षण के दौरान गांवों में फैली गंदगी की रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी है।रिपेार्ट में ग्रामीणों के अनुसार गांव में 20 से 25 दिन तक ग्राम पंचायत अधिकारी के न आने की बात कही गई। जिसको लेकर डीपीआरओ ने तीनों सचिव खिलाफ कार्रवाई करने पहले सचिव और ग्राम पंचायत के प्रधानों को भी नोटिस जारी कर कार्यालय बुलाया है।
शिकायत के बाद हुआ औचक निरीक्षण
ग्राम पंचायत गोट,भेसिया और चौधरपुर के ग्रामीणों ने गांव में पसरी गंदगी सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी और भरी कीचड़ से गांव में बीमारी फैलने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव से की थी। जिसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी विवेकानंद को तीनों ग्राम पंचायत के औचक निरीक्षण करने के लिए भेजा था। निरीक्षण के लिए गए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को गोट गांव में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के कभी कभी आने की शिकायत की। वहीं गांव में नालियों में भरे कूड़े से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता मिला। वहीं भेसिया गांव में सफाई कर्मचारी महीने भर से लापता मिला। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी को सफाई कर्मचारी के आने या न आने की भी कोई जानकारी नहीं थी। गांव जगह जगह कूड़े ढेर लगे मिले यही हाल चौधरपुर गांव का मिला। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की रिपोर्ट पर डीपीआरओ ने तीनों ग्राम पंचायत अधिकारी को कार्य के प्रति लापरवाही के चलते नोटिस जारी किए हैं। जिसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी को भी दी गई है।
सचिव और प्रधानों को बुलाया गया है कार्यालय
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव का कहना है कि शिकायत मिली थी कि मुरादाबाद ब्लॉक के कई गांव में गंदगी पसरी हुई है। यहां ना तो कोई सफाई कर्मचारी आता है और ना ही सचिव आकर झांके हैं।जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल इन गांव का निरीक्षण कराया गया है। निरीक्षण में कई कमियां मिली हैं। इसको लेकर सचिव और ग्राम पंचायत के प्रधानों को नोटिस जारी करके कार्यालय बुलाया गया ।