अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का पूजन अर्चन कर वितरित किया गया प्रसाद

जयंत कल्याण मण्डप में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा किया गया आयोजन
सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भगवान परशाराम जी की जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना, भजन, कीर्तन, और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से उनकी महिमा और आदशों को याद किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और भगवान परशुराम जी के आदशों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, धार्मिक व्याख्यान, और सामूहिक पूजा-अर्चना शामिल थीं। भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर नए संकल्पों को धारण करने और पिछले वर्ष के संकल्पों को पूर्ण करने का दृढ़ निश्चय किया है। परिषद ने भगवान परशुराम का कृपा और आशीर्वाद से अपने संकल्पों को पूर्ण करने का विश्वास व्यक्त किया है। इस अवसर पर परिषद ने आगे की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें समाज के

विभिन्न वर्गों के लोगों को साथ लेकर भगवान परशुराम के आदर्शों को अपनाने और समाज में एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद ने अपने उद्देश्यों और आदशों को पुनः दोहराया और समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया।
वेदपाठी पांच ब्राह्मणों में शारदा प्रसाद शुक्ला , मुरारी पांडेय ज, विवेक शुक्ला , राधा कृष्ण शुक्ला , वेदाचार्य पाठक शामिल रहे। इन वेदपाठी ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना और हवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एन सी एल जयंत के मुखिया राजीव कुमार जी.एम. जयंत, कमलेंदु झा जी.एम. ई. एंड एम. पी. के. त्रिपाठी एसोपी जयंत, कमलेश चंद्र अवस्थी पूर्व सचिव बीएमएस जयंत, सुरेश दुबेइंटक नेता, रुपेश चंद्र पांडेय जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, कमल शुक्ला सचिव एचएमएस जयंत, देवेश पांडेय अध्यक्ष नगर निगम सिंगरौली, मनोज दुबे जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, रवि चौबे सचिव बीएमएस जयंत, राजकुमार दुबे अध्यक्ष सीएमएस जयंत, अरविंद सिंह शामिल रहे।