दुष्कर्म के फरार चल रहे आरोपी को माडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली : मिली जानकारी में बताया गया कि नाबालिग पीडिता के साथ दिनांक 18.04.25 को आरोपी अली खान पिता इद्रीश मोहमम्द उम्र 19 वर्ष सा.मूढी थाना माडा जिला सिंगरौली म.प्र. जो पीडिता को अपने साथ बहला फुसलाकर साथ मे भगा ले गया था व पीडिता के साथ गलत काम (बलात्कार) किया था व घटना दिनांक से ही फरार हो गया था पीडिता के पिता की रिपोर्ट पर थाना माडा मे अप.क्र.216/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया गया जो पीडिता के धारा 183 बीएनएसएस के कथन के आधार पर धारा 3(2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट 87,64(2)(एम),65(1),351(3) बीएनएस 5एल,6(1),4(2) पाक्सो एक्ट का बढाया गया था व अपराध विवेचना मे लिया गया था जो उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास जारी रहा जो उक्त घटना के आरोपी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, अतिरिक्त पु.अधी. सिंगरौली अभिषेक रंजन के दिशा निर्देशन मे एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिंगरौली के.के.पाण्डेय एवं निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी माड़ा के नेतृत्व मे टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा लगातार दबिस देते हुए मुखविर को सक्रिय करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रीत की गई जो दिनांक 28.04.25 को आरोपी अली खान पिता इद्रीश मोहम्मद उम्र 19 वर्ष सा.मूढी थाना माडा जिला सिंगरौली म.प्र.को गिरफतार किया गया व उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल में निरूद्ध कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा निरी. शिवपूजन मिश्रा, प्र.आर.95 बालेन्द्र बिन्द,प्र.आर.357 धीरेन्द्र अहिरवार, आर.136 राजकुमार सिंह, आर.363 अजय यादव,आर.237 विजय धुर्वे,आर.377 संदीप सिंह लोधी,म.आर.559 सुनीता मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही।