भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति द्वारा जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन।

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सीतापुर। प्राइवेट स्कूलों में हर साल कोर्स बदलना और फीस बढ़ाना
1.महोदय सादर अवगत कराना है कि प्राइवेट स्कूलों की चलती मनमानी के कारण आज मजदूर आदमी अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पा रहा है क्योंकि प्राइवेट स्कूलों में हर साल फीस बढ़ रही है तथा हर साल कोर्स चेंज हो रहा है कोर्स उनकी चुनिंदा दुकानों पर ही उपलब्ध है सीतापुर में अगर 50 स्कूल है तो सभी स्कूलों का कोर्स अलग है। एक स्कूल का कोर्स दूसरे स्कूल में नहीं चलेगा। सबसे बड़ी समस्या यह है की स्कूल में हर साल कोर्स बदल दिया जाता है। अगर एक घर के कई बच्चे एक स्कूल में पढ़ रहे हैं। तो एक बच्चे का कोर्स दूसरे बच्चे के काम नहीं आता है। इस प्रकार गरीब मजदूर किसान के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है। यह एक अत्यंत गंभीर विषय है
2.विकासखंड खैराबाद की ग्राम नगरा सलेमपुर अली राजा सरदार कॉलोनी में आज तक खड़ंजा नाली नहीं बना है जिससे जल भराव रहता है जनता को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है खड़ंजा नाली निर्माण कराया जाए
- विकासखंड खैराबाद के नगरा सलेमपुर अलीराजा कॉलोनी के निकट सराय नदी का पुल टूटा है जिससे रास्ता अवरुद्ध है पुल का निर्माण कराया जाए
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष मुमताज गाजी, युवा जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी, जिला सचिव कुलदीप यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू, तहसील सचिव प्रभात कुमार , सलमान, रामू, भोलू, हसीना, मालती, सुशीला, शादाब, आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।