अंर्तराष्टीय मजदूर दिवस

श्रम कल्याण योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ:दीपचंद खैरिया
खैरथल जिले में श्रम विभाग का कार्यालय तक नही खुला
खैरथल –तिजारा: किशनगढ़बास में गुरुवार को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अलवर जिला राजमिस्त्री मजदूर यूनियन (एटक) के तत्वावधान में गुलाब देवी धर्मशाला, किशनगढ़बास में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन जिलाध्यक्ष धीरुभाई ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपचंद खैरिया मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रकाश चंद, किसान नेता जसवंत यादव, कोषाध्यक्ष छुट्टनलाल सहित कई वक्ताओं ने श्रमिकों को संबोधित किया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की योजनाएं मजदूरों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं। विधायक खेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं मिल पा रहा है।
सभा के बाद एक विशाल रैली किशनगढ़बास के गुलाब देवी धर्मशाला से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। रैली का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रमिकों का स्वागत किया गया। उपखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्थल पर उपस्थित महिला और पुरूष मजदूरों ने गत दिनों पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के अंत में यूनियन की ओर से उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शुभशक्ति योजना की पुनः शुरुआत करने, पूर्व मे लिए गये आवेदनों का निस्तारण करने, सहायता राशि में बढ़ोतरी, विधवा श्रमिक महिलाओं को पेंशन, बच्चों को छात्रवृत्ति, साइकिल योजना की बहाली, ई-मित्रों से हो रही परेशानियों का समाधान तथा खैरथल में श्रम विभाग का कार्यालय शीघ्र खोलने जैसी मांगे की गईं।श्रमिक जीतेंदर कुमार ने बताया खैरथल जिला हैडक्वाटर पर श्रम विभाग का कार्यालय तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नही खोल पाये है शर्मा राजस्थान के श्रम मंत्री भी है लोगो को हर छोटे बड़े कार्य के लिए अलवर जाना पड़ता है जिसमे समय और पैसा बर्बाद होता है वहां कोई सुनवाई भी नही है अलग जिला बनने के कारण,मनमाने रूप से आवेदन रिजेक्ट कर दिये जाते है बिना कारण बताये जबकि फील्ड मे कोई जांच को आता तक नही.फर्जी लेबर कार्डो पर भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है असली मजदूरो का हक नकली श्रमिक खा रहे है
कार्यक्रम का संचालन सूरत सिंह खैरिया ने किया। इस दौरान होशियार सिंह सैनी, किशन चंद, गोपीराम, सुषमा देवी, केशंता देवी सहित बड़ी संख्या में मजदूर महिला-पुरुष उपस्थित रहे।