अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पुराने नप भवन में सफाई कर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर परिषद के पुराने भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन के महामंत्री अनुपलाल हरि मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक के पुत्र रजनीश यादव एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा सभी सफाई कर्मियों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोड्डा नगर परिषद एवं महगामा नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी मौजूद थे।
वहीं इस मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि आज मजदूरों का दिन है। मजदूर है तो चाहे वह किसी भी प्रकार का कार्य हो, संभव है। उनकी भागीदारी के बिना समृद्ध देश व दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जहां तक नगर पंचायत गोड्डा की बात है तो इन्हीं सफाई कर्मियों के बदौलत हमें स्वच्छ शहर नसीब होता है और हम शहरवासी स्वास्थ्य रह पाते हैं अन्यथा पूरा शहर काबड़खाने में तब्दील हो जाएगा।