मजदूर दिवस के अवसर पर उर्जानगर के राजमहल हाउस में कार्यक्रम आयोजित

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
ललमटिया(गोड्डा ): राजमहल कोल परियोजना के उर्जानगर राजमहल हाउस में मजदूर दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र के कर्मी एवं यूनियन के नेता सम्मिलित होकर मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के हक एवं अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने कहा कि मजदुर दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस होता है। मानसिक एवं शारीरिक रूप से अम किया जाता है, जो भी व्यक्ति किसी भी तरह का श्रमदान करता है, वह श्रमिक काहलाता है। श्रमिकों के बदौलत ही राजमहल परियोजना विस्तार के साथ-साथ कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच में अपना परचम कोल इंडिया में लहरा रहा है।
वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में परियोजना 18 मिलियन टन कोयला का उत्पादन कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। विकास के क्षेत्र में परियोजना लगातार मोबाइल मेडिकल गाड़ी से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर नि:शुल्क दवा वितरण के साथ चिकित्सा परामर्श दे रहा है। शिक्षा एवं कौशल विकास में भी परियोजना कार्य कर रही है। कोयला खनन के साथ साथ पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मी को पुरस्कृत किया गया। मौके पर महाप्रबंधक परिचालन दिनेश शर्मा, संदेश बडाडे, प्रणव कुमार, सत्यनारायण महापात्रा, डॉ० राधेश्याम चौधरी, पी वर्णवाल, एके मिश्रा, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, मोहम्मद शिवली, रामजी साह, प्रवीण कुमार, फोवियान्यूस मरांडी, जयराम यादव, प्रमोद हेंब्रम, पंकज मरांडी, राकेश सिंह, अर्जुन महती, संतोष राय, शंकर गुप्ता, विनोद जायसवाल, प्रदीप पंडित, आनंद कुमार, राजीव कुमार, बोनस मरांडी आदि उपस्थित थे।