बिजली चोरी के आरोप में दो पर मामला दर्ज

पोडैयाहाट (गोड्डा): विद्युत विभाग, पोड़ैयाहाट ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें पोडैयाहाट मुख्य बाजार के राजा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक नंदकिशोर भगत और अमवार गांव के अरविंद प्रसाद साह के नाम शामिल हैं। वहीं विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के लिखित आवेदन पर पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 57/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बाद विद्युत की करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात होगा कि विद्युत विभाग द्वारा लोगों को लगातार किसी भी प्रकार से बिजली चोरी ना करने को लेकर आगाह किया जा रहा है साथ ही जिनका बिजली कनेक्शन नहीं है वैसे लोगों को और बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किए गए उपभोक्ताओं के लिए शिविर लगाकर लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है बावजूद लोगों द्वारा इसे अनदेखी और अनसुनी की जा रही है जिसके लिए मजबूरन विभाग को कार्यवाही करनी पड़ रही है।